दीपोत्सव की रंगीन छटा में गीत-संगीत और कला की बही सरिता

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य एवं कला विभाग द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक रंगों की ऐसी छटा बिखरी कि पूरा परिसर उल्लास से झूम उठा। गीत, संगीत और नृत्य की त्रिवेणी ने उत्सव को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। उत्सव में सजे सजावटी दीयों, झालरों, लिप्पन आर्ट, क्रिएटिव एवं धार्मिक पेंटिंग और शिल्प कला के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। आगंतुकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की जमकर सराहना की और उत्सव में लगाई गई कलात्मक वस्तुओं की खरीदारी भी की।


उत्सव की सफलता में लुभांषी, सृष्टि, दर्शिता, दीपक, सुशांत, चंचल और फरहा का योगदान रहा। वहीं अर्जुन, जाह्नवी, अभिषेक, ज्योति और शांभवी की कलाकृतियों ने सभी का दिल जीत लिया। खुशी और वैभव द्वारा तैयार की गई हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी व डिजाइनर कैंडल्स को दर्शकों ने खूब सराहा। ट्विंकल और प्रिया की मेहंदी कला ने भी सबका मन मोह लिया। खानपान की स्टॉल्स पर भी भीड़ उमड़ी रही निशा के स्वीट कॉर्न, काजल की इडली-सांभर और रामगोपाल, तुषार व अर्पित की मॉकटेल्स ने स्वाद और ताजगी दोनों का संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी के नेतृत्व में हुआ। आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों की सृजनशीलता और टीम भावना की सराहना की।

Related posts