मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता गांधी जयंती के उपलक्ष्य में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-5 द्वारा विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। कार्यक्रम खेल भावना और राष्ट्रप्रेम को प्रोत्साहित करने वाला रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल सिंह, भावना चैधरी, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र और तरुणा कुमारी के सहयोग से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साथ ही एनएसएस इकाई-5 एवं 6 के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और ऊर्जावान सहभागिता के साथ आयोजन में योगदान दिया। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट और कबड्डी शामिल थीं। क्रिकेट में विकास की टीम विजयी रही, जबकि मनीष की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (बालक वर्ग) में आदर्श की टीम प्रथम तथा गुलशन की टीम द्वितीय रही। कबड्डी (बालिका वर्ग) में चुलबुल की टीम ने प्रथम और अनन्या की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस की समन्वयक डा. पूनम रानी के नेतृत्व में हुआ।
गांधी जयंती पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
