भविष्य में आगे बढ़ना है तो स्वयं को नई तकनीक के अनुरूप ढालें

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने भारतीय उद्योग परिसंघ व इंडियन वूमेन नेटवर्क दिल्ली के सहयोग से “चिप्स टू क्वांटम कंप्यूटिंगः व्हाट विल फ्यूल योर करियर” विषय पर वेबिनार आयोजित किया।
कार्यक्रम में आईबीएम के उपाध्यक्ष रवि जैन, ऑलिव डेटा सेंटर के सीईओ प्रवीण पी. मोहिते और डेलॉइट की क्वांटम सेफ साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डा. श्रावणी शाहापुरे बतौर वक्ता शामिल हुए। उन्होंने चिप डिजाइन से लेकर क्वांटम कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा तक तकनीक की यात्रा पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को भविष्य की जॉब के अवसर, आवश्यक कौशल और तेजी से बदलती तकनीक के अनुरूप करियर निर्माण की रणनीतियों की जानकारी दी। उनका कहना था कि बदलते दौर में केवल वही विद्यार्थी आगे बढ़ पाएंगे जो खुद को नई तकनीक के साथ ढाल पाएंगे। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपने सवालों के जवाब पाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को उद्योग जगत से जोड़ने और भविष्य के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आयोजन डा. अर्शी मलिक व डा. विपिन कुमार के नेतृत्व में हुआ।

Related posts