अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलायतन विश्वविद्यालय ने रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मंगलायतन हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 168 ने स्वेच्छा से रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं, एनएसएस के 200 स्वयंसेवकों ने सेवा भाव से शिविर की व्यवस्था संभाली।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि यह एक अनजान व्यक्ति की जिंदगी बचाकर आत्मिक संतुष्टि प्रदान करता है। बृज चैरिटेबल ब्लड बैंक, मथुरा के निदेशक डॉ. जगदीश सैनी ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान समाज सेवा का सबसे बड़ा और पुण्य का कार्य है। शिविर में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. पूनम रानी, मनीषा उपाध्याय, अस्पताल प्रशासक विजया सिंह और सत्य प्रकाश सैनी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट-2 के कार्यक्रम अधिकारी नितिन कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में किया गया। ब्रज चैरिटेबल ब्लड बैंक के रक्तकोष के लिए रक्तदान किया गया।