मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सामुदायिक रेडियो नारद 90.4 एफएम, स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट के संयुक्त तत्वावधान में “100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम” सहभागिता की गई। इस अभियान के तहत शुक्रवार को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के विद्यार्थियों ने नयाबांस गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया। ढोलक और ढपली की थाप पर मंजीरे के जुगलबंदी के साथ छात्रों ने टीबी की बीमारी के कारण और निवारण पर संगीतमयी प्रस्तुति के माध्यम से टीबी उन्मूलन का संदेश दिया। प्रवक्ता मयंक जैन ने कहा कि टीबी के मरीज को इलाज का पूरा कोर्स करना चाहिए जिससे कि फिर से टीबी से संक्रमित होने की संभावना नहीं हो। आरजे वीर प्रताप सिंह ने कहा कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति को पोष्टिक भोजन करना चाहिए और किसी भी तरह के नशे से दूर रहना चाहिए।
टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान के तहत छात्रों ने टीबी और बीवी हास्य नुक्कड नाटक के माध्यम से अपनी बात लोगों को समझाई। प्रोफेसर प्रदीप कुमार के द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक टीबी और बीवी के मंचन में आद्रिका, यश जयसवाल, लव कुश, पूजा सिंह, सोमी, आदित्य, सुभा, विकास, नरेंद्र, युवराज, क्षमा और विक्रांत का योगदान रहा।
टीबी उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान
