मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाइयों ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इकाई एक, दो और चार ने संयुक्त रूप से विभिन्न गांवों में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के लिए स्वयंसेवकों को रवाना करते हुए कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल अपने छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ा रहा है। बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह के नेतृत्व में गांव संगीला में कार्यक्रम हुआ। स्वयंसेवकों ने छोटे बच्चों को जागरूक करते हुए प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्टेशनरी व खाद्य वस्तुएं भेंट की। इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लव कुमार के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने गांव मिर्जापुर में ग्रामीणों को डिजिटल साक्षरता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान युग में प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल साक्षर होना क्यों आवश्यक है। वहीं इकाई चार की कार्यक्रम अधिकारी डा. नियति शर्मा के नेतृत्व में गांव मोहकमपुर में शिविर आयोजित हुआ। जिसमें प्रथम दिवस निवेश जागरूकता के संबंध में घर-घर जाकर स्वयंसेवकों ने जानकारी दी। समन्वयक डा. पूनम रानी ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएंगी।