मंगलायतन विवि ने टीबी के प्रति लोगों को किया जागरूक

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सामुदायिक रेडियो नारद 90.4 एफएम व स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट छह के संयुक्त तत्वावधान में गांव मोहकमपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह “100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम” स्मार्ट संस्था द्वारा वित्तपोषित कार्यक्रम “सेहत सही, लाभ कई” का हिस्सा है।
विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य देश को टीबी मुक्त बनाना है। मुख्य अतिथि मंगलायतन आयुर्वेद अस्पताल के डा. हेमंत भारद्वाज ने क्षय रोग के शुरुआती लक्षणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार खांसी आना और अचानक वजन में कमी टीबी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जांच जरूर कराएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा शर्मा ने कहाकि कि टीबी के मरीज को नियमित दवा लेनी चाहिए। हम आंगनवाड़ी और आशा बहन मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग कर रही हैं। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अजय राठौर ने कहा कि एनएसएस टीबी जागरूकता के साथ लोगों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दे रहा है। आयोजन में आरजे वीर प्रताप सिंह, मयंक जैन का योगदान रहा। संचालन याशिका गुप्ता व आभार संयोजक मनीषा उपाध्याय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपशिखा, सोमी, क्षमा, शुभा, आदित्य, कनिका, पूजा, नरेंद्र, रामेंद्र, युवराज, विकास, चंचल, मेघा, नेहा, फराह, अंबिका, खुशी, मुकेश ठेनुआ आदि थे।

Related posts