मंगलायतन विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी के तत्वावधान में आउट कम बेस्ड एजुकेशन विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में उत्कृष्टता के लिए यह आवश्यक है कि छात्रों की अधिगम उपलब्धि का मापन वैज्ञानिक प्रविधिओं से किया जाए। डा. दीपशिखा सक्सेना ने अपने संबोधन में विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में प्रोग्राम आउटकम के निर्धारण एवं मापन को विस्तार पूर्वक बताया। व्याख्यान के उत्तरार्ध में प्रो. अनुराग शाक्य ने कोर्स असाइनमेंट कैल्कुलेट करने की विधि का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने सभी शिक्षकों को अवगत कराया कि शैक्षिक उत्कृष्टता पाने के लिए यह आवश्यक है कि सभी शिक्षक एलडीपी का पालन करें एवं छात्रों के अधिगम सुनिश्चित करने के लिए क्विज व ट्टोरियल का प्रयोग करें। डायरेक्टर आईक्यूएसी डा. राजेश कुमार उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।