मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गांव नयाबास व गांव लोरिया में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के बीच केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम समन्वयक डा. स्वाति अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन लोगों की पहचान करना है जो सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के हकदार हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान डा. दीपशिखा सक्सेना ने कन्या सुकन्या योजना की जानकारी देते हुए बेटियों के हित में इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। डा. हिबा इस्लाही ने विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के संबंध में बताया। डा. भारतेंदु ने सिंचाई के लिए सरकार द्वारा की जा रही पहल गिनाई। बीमा योजना से अवगत कराते हुए डा. रोबिन वर्मा ने किसानों से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई। भावना राज ने कहा कि ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे तो उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। योगेश कौशिक ने कहा कि उन्नत भारत अभियान देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने कहा कि मंविवि की पहल उन्नत भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में रिंकू राजोरिया व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।