मंगलायतन विश्वविद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love

इगलास के एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पहचाने जाने वाले मंगलायतन विश्वविद्यालय का दौरा किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने का अवसर भी मिला। इस दौरान उन्होंने फार्मेसी लैब, बायोटेक लैब, एग्रीकल्चर, हर्बल गार्डन, कंप्यूटर लैब, मैकेनिकल वर्कशॉप, हास्पिटल, फाइन आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी, टीवी स्टूडियो आदि का विस्तृत भ्रमण किया। पाठ्यक्रम के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अनुसंधान, नवीनतम तकनीकों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रो. मसूद परवेज ने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा कैसे उनके भविष्य को आकार दे सकती है इस संबंध में जानकारी साझा की। डायरेक्ट एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष पांच करोड़ की विशेष छात्रवृत्ति बालिकाओं की निःशुल्क शिक्षा हेतु प्रदान कर रहा है। साथ ही विभिन्न श्रेणियां जैसे मेधावी विद्यार्थी, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भी विशेष छात्रवृत्ति प्रदान करता है। सीनियर मार्केटिंग मैनेजर मयंक प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे भ्रमण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक दृष्टिकोण प्राप्त होता है। भ्रमण में अमित शर्मा, उदय, आशीष कुशवाह, विवेक, विपिन वशिष्ठ, मनीष गरिमा, रुचि का सहयोग रहा।

Related posts