मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर संवैधानिक विषयक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। एन.एस.एस के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के विधि संकाय में आयोजित इस व्याख्यानमाला में लॉ फैकल्टी के विद्यार्थियों और शिक्षकों सहित संविधान के जानकारों ने शिरकत की। विधि विभाग के निदेशक प्रोफेसर जहीरुद्दीन ने कहा कि संविधान निर्माताओं और विधि विशेषज्ञों के अथक परिश्रम और गहन अध्ययन के फलस्वरूप भारत गणराज्य का संविधान अस्तित्व में आया है। ऐसे में प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य बनता है कि वह संविधान के नियमों और प्रावधानों का पालन करें। उन्होंनें कहा कि संवैधानिक अनिवार्यता सबके लिए समान है। व्याख्यानमाला में विधि विभाग की प्रोफेसर कृष्णा चौधरी ने संविधान की विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हैदर अली ने किया। इस अवसर पर एन.एन.एस. की काडिनेटर डा. पूनम रानी, डा. नियती शर्मा, प्रो. रविकांत, डा जावेद, डा दीपमाला, डा परमेश, डा जितेंद्र यादव, डा ममता रानी, डा विलास शर्मा और डा सैयद असगर रजा आदि मौजूद थे।