शोध व नवाचार में भागीदारी और अधिक हो मजबूत

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में हुई अनुसंधान परिषद की बैठक
मंगलायतन विश्वविद्यालय में बुधवार को अनुसंधान परिषद की 22वीं बैठक का आयोजन कुलपति सभागार में किया गया। अनुसंधान परिषद की बैठक में नवाचार को प्रोत्साहित करने, अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कुलपति प्रो. पीके दशोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में परिषद के सदस्य शामिल हुए और उन्होंने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में चल रहे अनुसंधान कार्यों की समीक्षा करना और भविष्य की शोध गतिविधियों को दिशा देना है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों की सभी दिशाओं में वृद्धि, सुधार और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने वर्तमान अनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और उन क्षेत्रों के संबंध में अपने विचार रखे जहां अनुसंधान की आवश्यकता है।
बैठक में डायरेक्टर रिसर्च प्रो. अशोक पुरोहित ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और नए एजेंडे को परिषद के सदस्यों के मध्य चर्चा के लिए रखा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नई अनुसंधान दिशाओं की पहचान और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियां विकसित करने पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में नवाचार में भागीदारी को और अधिक मजबूत करने के साथ ही विद्यार्थियों व शोधायताओं को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सहयोगात्मक अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डा. राजेश उपाध्याय, डा. रामकुमार पाठक उपस्थित रहे।

Related posts