अलीगढ़। मंगलायत विश्वविद्यालय अध्ययन और अनुसंधान के साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम इकाई द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पहल के तहत पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय परिसर में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से था, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने व विद्यार्थियों में पौधों के संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए भी था।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पहल का उद्देश्य पेड़ों के महत्व को समझना और प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करना है। पेड़ मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, क्योंकि यह हमें प्राणवायु प्रदान करने के साथ जलवायु संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम पहल को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकता है। प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने बताया पर्यावरण की बदलती स्थिति को देखते हुए यह पहल अत्यंत आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय के आस-पास के ग्राम प्रधानों व विभिन्न विभागों के सहयोग से फलदार, छायादार और औषधीय करीब 600 पौधे रोपे गए। सभी सदस्यों ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. अनुराग शाक्य, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. राजेश धाकड़, डा. पूनम रानी, डा. सोनी सिंह, डा. उन्नति जादौन, डा. संतोष गौतम, डा. रोबिन वर्मा, डा. मनोज वार्ष्णेय, डा. अशोक उपाध्याय, डा. दीपशिखा सक्सेना, लव मित्तल, मोहन माहेश्वरी, मयंक जैन, ताराचंद उपाध्याय के साथ ही प्रधान प्रदीप कुमार, शिवशंकर आदि थे।