मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। गांव कांडली की गलियों से होकर गुजरे स्वयंसेवक विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं, उनके द्वारा ग्रामीणों को नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए नशा मुक्त भारत बनाने की अपील की।
कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रव्यापी पहल है। जिसका उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन को रोकना, पुनर्वास और सहायता, सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करना, व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना, नीति कार्यान्वयन और प्रवर्तन, दवाओं की उपलब्धता को कम करना व एक स्थायी नशा मुक्त वातावरण बनाना है। स्वयं सेवकों की पहल की ग्रामीणों ने सराहना की। कार्यक्रम में समन्वयक डा. पूनम रानी व लव मित्तल का सहयोग रहा। स्वयं सेवकों में साधना, रिजवान, विपिन, विकास आदि थे।