मंगलायतन विश्वविद्यालय में इंटर-यूनिवर्सिटी फुटबॉल लीग संपन्न

Spread the love

-जीएलए ने एएमयू को 2-1 से हराकर जीता खिताब
मंगलायतन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी फुटबॉल लीग का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में एएमयू, संस्कृति विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, जीएलए विश्वविद्यालय और मेजबान मंगलायतन विश्वविद्यालय की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला एएमयू और जीएलए के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक खेल में जीएलए टीम ने एएमयू टीम को 2-1 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। समारोह में कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने खेलों को मानसिक और शारीरिक विकास का आधार बताते हुए विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलसचिव ने कहा कि ऐसे आयोजन टीम स्पिरिट और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं। समापन पर डीन एकेडमिक ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रतियोगिता का सफल आयोजन डा. भारतेंदु चौहान, डा. रवि शेखर, श्रेष्ठ उपाध्याय, एंजिला फातिमा के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर प्रो. अशोक उपाध्याय, डा. मोहन माहेश्वरी, बृज विहारी सिंह, राहुल देव, रामानंद मिश्रा, कार्तिक सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts