मंगलायतन विश्वविद्यालय के एमआईपीईआर एवं स्कूल ऑफ फार्मेसी की ओर से नए छात्रों के स्वागत में भव्य फ्रेशर पार्टी “नए परिंदे” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए अपने जूनियर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. पीके दशोरा, विभागाध्यक्ष प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी एवं प्रो. सुनील गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। कुलपति ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। इस दौरान यश व आदित्य को मिस्टर फ्रेशर, शिवानी को मिस फ्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया। मिस्टर इवनिंग का खिताब आदित्य व चांद मोहम्मद को मिला, जबकि पीहू व मनीषा को मिस इवनिंग का ताज पहनाया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार ओम, डेनिश, आकाश, दीक्षा, भुवनेश, हिमांशु को मिला। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, डा. राहुल कुमार सिंह, यदवेंद्र सिंह ठेनुआ, प्रियांशी गोयल, शिवांगी द्विवेदी, आकाश उपाध्याय, शुभम शर्मा, राजकुमार, सुनील सिंह, अब्दुल्ला खान, धर्मेश कुमार आदि थे।
फ्रेशर्स के स्वागत में सजा ‘नए परिंदे’ का मंच
