-मंगलायतन विश्वविद्यालय में स्वनिर्मित दीपक, पेंटिंग, झालर से सजा परिसर
मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य एवं कला विभाग में दीपावली से पूर्व दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उल्लास और उत्साह के साथ किया गया। परिसर रंग-बिरंगी रोशनी, दीपों की लौ और विद्यार्थियों की रचनात्मकता से जगमगा उठा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वनिर्मित दीपक, झालर, पेंटिंग, मूर्तियां और सजावटी वस्तुओं की आकर्षक स्टॉलें सजाईं। वहीं, खानपान की स्टॉलों पर विद्यार्थियों द्वारा परोसे गए व्यंजनों की खुशबू और स्वाद ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दीपों की झिलमिलाहट, संगीत की मधुर लय और विद्यार्थियों के चेहरे पर चमकती मुस्कान ने संदेश दिया कि जहां सृजन है, वहीं प्रकाश है, और दीपावली का असली उत्सव है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कुलसचिव ने विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब में अपार प्रतिभा है, बस अपने सपनों को बड़ा सोचिए, उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में उन्हें और भी बड़े मंच प्रदान किए जाएंगे ताकि वे अपनी कला को और निखार सकें। छात्र सुजीत ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी और श्री गणेश वंदना पर तालियों की गूंज से पूरा सभागार गूंज उठा। वहीं छात्र सुंदर की सुरीली गीत प्रस्तुति ने समां बांध दिया। अतिथियों के साथ ही शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने स्टॉलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की कलात्मकता की सराहना की। आयोजन विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर प्रो. आरके शर्मा, प्रो. मनीषा शर्मा, देवाशीष चक्रवर्ती, अजय राठौर, विलास पालके, डा. प्रेमलता, उदय कुशवाह, राहुल देव का विशेष सहयोग रहा।