दृढ़ इच्छाशक्ति से हासिल की जा सकती हैं असाधारण उपलब्धियां

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती
मंगलायतन विश्वविद्यालय में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन खेलों और खिलाड़ियों के योगदान को सम्मान देने तथा विद्यार्थियों में खेल भावना जागृत करने के उद्देश्य को समर्पित रहा। खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने किया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन हमें यह सिखाता है कि यदि आपके भीतर प्रतिबद्धता और दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो असाधारण उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। खेल हमें अनुशासन, टीमवर्क, संघर्ष और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस प्रेरणा को अपने जीवन में अपनाएं और शिक्षा तथा जीवन के हर क्षेत्र में पूरी निष्ठा और लगन के साथ आगे बढ़ें। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि मेजर ध्यानचंद देश के लिए खेलों में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं। उन्होंने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया। आज के खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। इस आयोजन में समन्वयक डा. पूनम रानी रहीं और संचालन डा. भारतेंदु चौहान ने किया। इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। जिसमें विजेता टीमें सेमीफाइनल के लिए आगे बढ़ीं।


वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचवीं इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल सिंह के नेतृत्व में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें 100 मीटर दौड़ में तबरेज प्रथम, मनोहर द्वितीय और राकेश तृतीय रहे। बालिका वर्ग में चुलबुल ने प्रथम, अनन्या ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में तबरेज ने प्रथम व राकेश ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में साहिल, राकेश और विकास क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में चुलबुल, खुशबू और अनन्या विजयी रहीं। क्रिकेट प्रतियोगिता में विकास की टीम विजेता रही, जबकि मनीष की टीम उपविजेता बनी।

Related posts