मंगलायतन विश्वविद्यालय में ‘एंटरप्रेन्योरशिप फॉर एग्रीप्रेन्योर्स’ पर वेबिनार संपन्न

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स द्वारा “एंटरप्रेन्योरशिप 5.0 फॉर एग्रीप्रेन्योर्स” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. अमरीश शर्मा रहे, जो प्रबंधन के प्रख्यात विद्वान, लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप 5.0 की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मॉडल इंडस्ट्री 5.0 की तर्ज पर लाभ और सामाजिक उद्देश्य के बीच संतुलन स्थापित करता है। उन्होंने विशेष रूप से जैविक खेती और डिजिटल टेक्नोलॉजी के संयोजन को एग्रीप्रेन्योर्स के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। वेबिनार में सस्टेनेबल फार्मिंग, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल, डिजिटल मार्केटिंग और ऑर्गेनिक प्रोसेसिंग यूनिट्स जैसी संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए प्रश्न भी पूछे। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व डीन अकैडमिक्स प्रो. राजीव शर्मा ने कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह वेबिनार विद्यार्थियों को न केवल नए उद्यमी अवसरों से अवगत कराती है, बल्कि उन्हें सस्टेनेबल डेवलपमेंट और सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की दिशा में भी प्रेरित करती है। सह संयोजक प्रो. अनुराग शाक्य एवं प्रो. सिद्धार्थ जैन रहे। समन्वयक डा. मोहम्मद अरसलान और डा. सुजीत महापात्रा रहे। इस अवसर पर प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. उन्नति जादौन, डा. नियति शर्मा, डा. शालू अग्रवाल, डा. दीपिका बांदिल आदि उपस्थित रहे।

Related posts