मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा संचालित कम्यूनिटी रेडियो नारद 90.4 एफएम की ओर से सीएचसी इगलास पर फाइलेरिया रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष गौतम के निर्देशन में हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जो मुख्य रूप से परजीवी मच्छर के काटने से फैलता है। यह परजीवी शरीर के लसिका ग्रंथियों को प्रभावित करता है। फाइलेरिया के लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते या खुजली शामिल हैं। संक्रमण बढ़ने पर, पैरों, हाथों आदि अंगों में अत्यधिक सूजन आ जाती है। लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराएं। ब्लॉक सामुदायिक प्राधिकार प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में यश, सोमी, युवराज और लवकुश ने सक्रिय सहयोग दिया, जबकि संचालन याशिका ने किया। इस अवसर पर एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र में अब तक फाइलेरिया से ग्रसित कोई मरीज नहीं मिला है। हालांकि, वे लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही हैं ताकि लोग इस बीमारी से बचाव के उपायों को अपनाते रहें।