प्रतिस्पर्धी दौर में स्वयं की पहचान व प्रस्तुतिकरण है सफलता की कुंजी

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय “भविष्य के व्यवसायिक नेताओं के लिए व्यक्तिगत ब्रांडिंग: अपने रिज्यूमे से पहले अपनी पहचान बनाएं” था। मुख्य वक्ता प्रो. रिपुदमन गौड़ ने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी दौर में स्वयं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान और प्रस्तुतीकरण सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्री में अवसरों की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो बस सही दिशा में मेहनत व स्मार्ट पर्सनल ब्रांडिंग की। विद्यार्थियों को विषय आधारित गहन अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और निरंतर आत्म मूल्यांकन की सलाह देते हुए बताया कि कैसे विद्यार्थी नेतृत्व गुणों को पहचान कर उन्हें विकसित कर सकते हैं। वेबिनार में विद्यार्थियों ने करियर से जुड़े सवाल भी पूछे। आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया। संयोजक प्रो. अनुराग शाक्य रहे। संचालन डा. नियति शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. उन्नति जादौन द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Related posts