मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने मंगलवार को दैनिक जागरण के तालानगरी कार्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का नेतृत्व मनीषा उपाध्याय, योगेश कौशिक और मयंक जैन ने किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अखबार की बारीकियों को जाना।
कार्यालय में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने समाचार पत्र की पूरी निर्माण प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा। मशीन कक्ष से लेकर संपादकीय, डिजाइनिंग और प्रोडक्शन जैसे विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। दैनिक जागरण के इनपुट हेड मुकेश चतुर्वेदी और इंजीनियर राजीव अग्रवाल ने विद्यार्थियों को समाचार संकलन, पृष्ठ निर्माण, मुद्रण और वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने पत्रकारिता की तकनीक और व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की, जो उनके अध्ययन में सहायक सिद्ध होगी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह भ्रमण विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों में मील का पत्थर साबित होगा।
