मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में हाइड्रोटॉपिक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य फार्मेसी के विद्यार्थियों को हाइड्रोटॉपिक की गहन जानकारी प्रदान करना था।
हानिकारक रसायनों के दवाओं में उपयोग को कैसे हटाया जाए पर प्रो. राजेश कुमार माहेश्वरी ने व्याख्यान दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को समझाया जो कि आज के जगत की रीड है। डा. माहेश्वरी ने अभी तक 450 से अधिक व्याख्यान देश व विदेश में दिए हैं। डीओपी के प्राचार्य प्रो. फवाद खुर्शीद, एसओपी के प्राचार्य प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, माइपर के प्राचार्य प्रो. सुनील गुप्ता ने बताया कि व्याख्यान ने विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ नवाचार के लिए प्रेरित किया है। संयोजक प्रो. उमेश कुमार मिश्रा रहे। इस अवसर पर प्रो. निशांत कटियार, डा. शोभित सिंह, डा. राहुल जादौन, डा. रजत शर्मा आदि थे। वहीं कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।