मंगलायतन विश्वविद्यालय में वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के निर्णायक डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, प्रो. दीपशिखा सक्सेना, डा. हिब्बाइस्लाही थे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्मार्ट होम मॉडल को मिला। मॉडल कोमो. ज़ुनेद, सचिन कुमार, गुंजन शर्मा, नितिन गौतम द्वारा तैयार किया गया था। द्वितीय पुरस्कार बायोफ्यूल मॉडल कोमिला। इसे अब्रेज, पारुल सिंह, प्रेरणा सिंह, भूमिका रावत ने बनाया था। वहीं तीसरा पुरस्कार एआईमॉडलकोमिला। इसे अनन्या, अंकुर यादव, विशाल सिंह, सोनू कुमार ने बनाया था। वहीं फिंगरप्रिंट, दुर्घटना का पता लगाना, चंद्रयान, जल शुद्धि मॉडल को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। आयोजक इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंस की विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा रही। इस अवसर पर डा. प्रभात बंसल, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. नीलम सिंह, डा. सौरभ गुप्ता, डा. मनीष राव, श्रेष्ठा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।