-मंगलायतन विश्वविद्यालय में गुरुवार को होगा ‘‘स्टार नाइट’’ का आयोजन
मंगलायतन विश्वविद्यालय में गुरुवार की शाम खास होने वाली है। विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘स्टार नाइट’’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह स्टार नाइट गीत, संगीत और मनोरंजन से भरपूर होगी। इस अविश्वमरणीय पल को यादगार बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, जिनमें भव्य मंच, आकर्षक रोशनी और बेहतरीन संगीत व्यवस्था को शामिल किया गया है। अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव के तहत गुरुवार को आयोजित ‘‘स्टार नाइट’’ में लोकप्रिय गायक माही अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज का जादू बिखेरेंगे। उनके साथ संगीतकारों की टीम भी होगी जो अपने प्रदर्शन से माही के साथ इस रात को और भी शानदार बनाएगी।
इंडियन प्लेबैक सिंगर शान के बेटे ‘‘जादूगरी’’ फेम सिंगर माही की आवाज के साथ झूमने के लिए विद्यार्थी खासे उत्साहित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने बताया कि मंविवि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव के तहत स्टार नाइट जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करते हैं, जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह व परीक्षा परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि अथर्वा उत्सव विश्वविद्यालय के गतिविधि कैलेंडर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो विद्यार्थियों को पढ़ाई के तनाव से राहत पाने और एक साथ आकर उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करता है।
प्रसिद्ध गायक माही बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू
