स्पोर्ट्स कोलोसियम व अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव का हुआ आगाज

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे विद्यार्थी
मंगलायतन विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोलोसियम, योग व अथर्वा 2025 सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें मंच प्रदान करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कराए जा रहे पांच दिवसीय उत्सव के प्रथम दिवस विभिन्न खेलों का शानदार आगाज हुआ। विद्यार्थियों ने खेलों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद विद्यार्थी प्रसन्न व अपने साथियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। वहीं, विद्यार्थियों ने योग में प्रतिभाग करते हुए निरोग रहने का संदेश दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको अपनी कौशल और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए मंजिल प्राप्त करनी है। कोलोसियम 2025 का लक्ष्य है आप विजेता बनें, खेल के मैदान में उतरने से पहले ध्यान रखें कि कोई पुरस्कार है तो वह जीतने के लिए है। यह बात आपके मन में रहेगी तभी आप प्रतिबद्धता व मनोयोग के साथ भागीदारी कर पाएंगे। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि खेल में हार जीत अपनी जगह है। प्रत्येक खिलाड़ी को इसके लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। लक्ष्य को प्राप्त करना है तो कदम पीछे नहीं हटाने चाहिए, हमेशा आगे बढ़ता रहना चाहिए।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, प्रो. अनुराग शाक्या, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, डायरेक्टर आईक्यूएसी डा. राजेश उपाध्याय आदि ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

व्यवस्थाओं में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत का सहयोग रहा। कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर छात्र गतिविधि डा. मनोज वार्ष्णेय, डा. पूनम रानी, भावना राज व डा. भारतेंदु चौहान के नेतृत्व में किया जा रहा है।
प्रथम दिवस प्रो. अशोक पुरोहित के नेतृत्व में क्रिकेट, डा. सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में वॉलीबॉल, डा. रवि शेखर के नेतृत्व में बैडमिंटन का आयोजन हुआ।

Related posts