जागरूकता से ही संभव होगी सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर से नारे लगाते हुए निकले विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया और नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों ने हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को फूल भेंट करके नियमों का पालन करने की सीख भी दी।
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी रखने के बाद भी बहुत से लोग नियमों का पालन नहीं करते। हेलमेट न लगाने व तेज रफ्तार के कारण 50 प्रतिशत दुर्घटनाएं दोपहिया वाहनों से होती हैं। जागरुक होकर अकारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ में कमी आएगी बल्कि सुरक्षित घर भी पहुंच सकेंगे। यातायात नियमों का पालन करते हुए हम सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी व कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल सिंह रहे। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत आदि थे।

Related posts