मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रो. सौरभ कुमार की नई पुस्तक “बिजनेस लॉ” का विमोचन हुआ। यह पुस्तक व्यापारिक कानून के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों और व्यवसायियों के ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। एएमयू के प्रो. एम मासूम रजा, एमयू कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्राे. अनुराग शाक्य ने किताब का विमोचन किया। उपस्थित लोगों ने किताब की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि व्यावसायिक प्रबंधन के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हाेगी।
लेखक प्रो. सौरभ कुमार ने पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने गहन शोध के बाद इस पुस्तक को लिखा है। पुस्तक में व्यावसायिक कानून के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना और उन्हें सही निर्णय लेने में सक्षम बनाना है। अनुसंधान के क्षेत्र में भी यह पुस्तक सहायक सिद्ध होगी। पुस्तक के प्रकाशन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।