मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई तीन द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया। जो सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. सिद्धार्थ जैन साहिबजादों की शहादत से प्रेरणा लेने और देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी, कार्यक्रम अधिकारी डा. उन्नति जादौन आदि थे।
साहिबजादों की शहादत से लेनी चाहिए प्रेरणा
