सेहतमंद लौकी का छह फुट है आकार और स्वाद की भी है भरमार

मंगलायतन विश्वविद्यालय कृषि के क्षेत्र में नित नए अनुसंधान कर उन्नत कृषि और उन्नत साग-सब्जी उत्पादन करने की दिशा में समर्पित भाव से काम करता रहा है। सब्जियों की उन्नत प्रजाति उत्पादन के तहत मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय द्वारा उगाई गई नरेंद्र शिवानी प्रजाति की लौकी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी है। यह छह फुट लंबी लौकी रंग व स्वाद तो आम लौकी जैसा ही है लेकिन देखने में यह बिल्कुल अलग है। विश्वविद्यालय के चेयरमैन हेमंत गोयल, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, कृषि संकाय के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद…

Read More