मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छटवीं इकाई द्वारा विश्व युवा दिवस मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को पहचानकर उनका समाधान करना, उन्हें सशक्त बनाना और देश की उन्नति में उनकी भूमिका को सुनिश्चित करना है। विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। आयोजन योगाचार्य भावना राज के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, डा. पूनम रानी ने दीप प्रज्वलित करके किया। संयुक्त कुलसचिव ने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। अन्य वक्ताओं ने युवाओं के विकास और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। योगाचार्य भावना राज ने भगवान श्रीकृष्ण की 16 कलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं, उन्होंने डिजिटल टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल मार्केटिंग के बारे में भी बताया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। एंटी रैगिंग, आर्मी व सरदार भगत सिंह नाटक को काफी सराहा गया। संचालन नंदिनी वाष्र्णेय ने किया।