मंगलायतन विश्वविद्यालय में कला विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन साबरमती ब्लॉक में किया गया। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को जूनियर्स ने विदाई दी। इस दौरान गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. अंकुर अग्रवाल ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल अंकिता भारद्वाज व मिस्टर फेयरवेल प्रशांत को चुना गया। सभी विजेताओं को विभागाध्यक्ष डा. अशोक उपाध्याय द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में डा. दीपमाला, डा. अरबाव हुसैन, मनीषा उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का आयोजन डा. शगुफ्ता परवीन के निर्देशन में किया गया। संचालन काजल ने किया। कार्यक्रम में सुरभि, कौशांबी, राखी, सुमित, आयुषी, पल्लवी, विनीता का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, प्रो. रविकांत, डा. पूनम रानी, डा. रश्मि सक्सेना, डा. आकांक्षा सिंह, डा. फरहाना, डा. तारिक अनवर, डा. उमेश दीक्षित, अमित उपाध्याय, मयंक जैन, विकास वर्मा आदि थे।
अंकिता बनी मिस व प्रशांत बने मिस्टर फेयरवेल
Awesome post! Join the fun at https://meucassino.org for up to R$1,000 welcome bonus, progressive jackpots, and instant PIX withdrawals. Date: 2025-11-16 23:12:49 (-03).