टीकाकरण से बच्चों में नहीं होगा क्षयरोग

Spread the love

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो नारद 90.4 एफएम व स्मार्ट संस्था दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में द टीबी चेलेंज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन डीजेएमसी विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम के नेतृत्व में बेसवां नगर पंचायत के सभागार में हुआ। जिसमें लोगों को छय रोग से बचने के संबंध में जागरुक किया गया।
मंगलायतन आयुर्वेदा कॉलेज एवं शोध केंद्र के डा. विजय पाठक ने बताया कि यदि बच्चों को बचपन में ही बीसीजी का टीका लगवा दिया जाए तो भविष्य में टीबी होने का खतरा कम हो सकता है। बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। वहीं उन्होंने लोगों को धूम्रपान न करने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग के रवि चौधरी ने बताया कि यदि टीबी का संपूर्ण इलाज नहीं कराया गया तो ड्रग रजिस्टेंस टीबी बन जाती है। जिसका इलाज ज्यादा मुश्किल हो जाता है। संचालन कर रहे आरजे वीर प्रताप सिंह ने बताया कि रेडियो नारद व स्मार्ट संस्था द्वारा टीबी हारेगा और देश जीतेगा अभियान चलाया जा रहा है। योगेश कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चेयरमैन मनोज कुमार, एएनएम अंगूरी, ज्ञानेंद्र जादौन, अब्दुल कलामा, खुशबू चौहान का सहयोग रहा।

Related posts

8 Thoughts to “टीकाकरण से बच्चों में नहीं होगा क्षयरोग”

  1. 최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보

  2. 최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보

  3. 최저가격보장사라있네가라오케사라있네가격정보

  4. 최저가격보장선릉셔츠룸선릉셔츠룸가격정보

  5. 최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보

  6. 최저가격보장강남셔츠룸강남셔츠룸가격정보

  7. 최저가격보장CNN셔츠룸씨엔엔셔츠룸가격정보

  8. 최저가격보장강남룸싸롱강남룸싸롱가격정보

Leave a Comment