पौधरोपण के साथ ली पर्यावरण बचाने की शपथ

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान विधि विधान से पौधों का पूजन कर पौधरोपण किया। वहीं, संकाय सदस्यों द्वारा पर्यावरण बचाने की शपथ ली गई।
मुख्य अतिथि कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह ने पौधों का पूजन किया और सभी को पर्यावरण बचाने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया गया। कुलसचिव ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाने के लिए दैनिक जीवन में बदलाव लाने की आवश्यकता है। यदि हम समय रहते नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सभी को पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपने जीवन में अपनाना होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा. कुमुदिनी पवार, उप प्रधानाचार्य डा. शिव ज्योति, डा. पीसी शुक्ला, डा. अकिना, डा. गणेश, डा. देश दीपक वर्मा, डा. धन्या, डा. कल्पेश, डा. शिवांस, डा. सत्येंद्र राठौर, डा. बीना, डा. नसरीन, डा. वृंदा, डा. अंजली, डा. रेखा रानी, डा. दीपा, डा. सविता, डा. प्रतिभा, डा. दीपू, राघवेंद्र सारस्वत, ममता, रामकिशन का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment