ग्रामीणों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए स्वयंसेवकों ने किया जागरूक

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात ने गांव महतापुर में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने शिविर के लिए स्वयंसेवकों को रवाना करते हुए राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि वे समाज के प्रति सेवा भाव से कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देें। समन्वयक डा. पूनम रानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीष राव अंबेडकर के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांव महतापुर में स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया। शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है।

Related posts