राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को किया नमन

Spread the love

-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम इकाई द्वारा शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रो. दिनेश पांडेय ने सरदार पटेल के जीवन, नेतृत्व और भारत की एकता में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दिया। आयोजन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीषा उपाध्याय के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार, डा. कविता शर्मा, डा. हृदेश, डा. शगुफ्ता परवीन, डा. अनुराधा, राहुल देव सिंह, रमानंद मिश्रा, मयंक जैन सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन योगेश कौशिक ने किया।
इसी क्रम में एनएसएस इकाई-6 द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी भावना राज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं के संवैधानिक अधिकारों और आत्मरक्षा के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाती है। प्रो. आर.के. शर्मा, दीपिका गुप्ता और संजय ने समाज में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। स्वयंसेवक धीरज, हर्षित और सुरभि ने सक्रिय सहयोग दिया। दोनों कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर एनएसएस समन्वयक डा. पूनम रानी ने अतिथियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

Related posts