– मंगलायतन विश्वविद्यालय के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ
मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा संचालित रेडियो नारद व स्मार्ट एनजीओ और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-2 के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा और डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

शुभारंभ के पश्चात कुलपति प्रो. दशोरा ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है, और स्वास्थ्य शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। इस प्रकार की पहल विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों में मानवीय संवेदना विकसित करती है। संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक पुण्य कार्य है, जो न केवल जरूरतमंदों की सहायता करता है बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। वहीं डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। शिविर में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, विद्यार्थियों, आस-पास के ग्रामीणों व राहगीरों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। चिकित्सा विशेषज्ञों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन आदि की जांच की तथा आवश्यक परामर्श एवं औषधि प्रदान की। इस अवसर पर डा. शिवराज त्यागी, समन्वयक डा. पूनम रानी, डा. जितेंद्र, डा. ओमप्रकाश, साहिल, नितिन कांत कुलश्रेष्ठ, शिप्रा, नितिन, अभिषेक आदि थे। संचालन याशिका गुप्ता ने किया।


 
                                         
			 
                             
                            