होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने किया जेपी पैलेस का शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love
मंगलायतन विश्वविद्यालय के आईबीएमसी के डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, आगरा का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और अनुभवात्मक साबित हुआ।
विश्वविद्यालय परिसर से कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि उद्योग जगत से जुड़ाव और व्यावहारिक अनुभव, करियर निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भ्रमण के दौरान डा. शालू अग्रवाल, राहुल देव और रमानंद मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने लग्जरी हॉस्पिटैलिटी संचालन की बारीकियों को करीब से समझा। होटल के अनुभवी पेशेवरों से संवाद कर पर्यटन और होटल प्रबंधन की गहन जानकारियां हासिल कीं। विद्यार्थियों ने होटल की विश्वस्तरीय सुविधाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखकर अपने व्यावहारिक ज्ञान को और समृद्ध किया। उन्होंने इस अनुभव को अपने करियर और भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

Related posts