मंगलायतन विश्वविद्यालय में “पॉलिसी टू प्रैक्टिस: द रोल ऑफ लॉ इन इंप्लीमेंटिंग पब्लिक हेल्थ” पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने किया। यह पुस्तक इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च के सहायक प्रोफेसर डा. शुएब अली द्वारा लिखी गई है। पुस्तक सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों को लागू करने में कानून की भूमिका को समझने का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है। इसमें कानून, चिकित्सा, पर्यावरण विज्ञान, नीति निर्माण तथा मानवाधिकार से जुड़े विशेषज्ञों का योगदान शामिल है, जो भारत और विश्व स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य शासन में कानूनी ढांचे के महत्व को स्पष्ट करता है। डा. अली ने बताया कि पुस्तक का मुख्य संदेश यह है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य केवल चिकित्सा विज्ञान का विषय नहीं है, बल्कि यह कानून और नैतिकता से गहराई से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, विभागाध्यक्ष डा. हैदर अली, डा. जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।
कुलपति ने डा. शुएब अली की पुस्तक का किया विमोचन
