-मंगलायतन विश्वविद्यालय में नवदीक्षा कार्यक्रम का तृतीय दिवस संपन्न
मंगलायतन विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए आयोजित नवदीक्षा 2025 (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का तीसरा दिन पैरामेडिकल, नर्सिंग व जीएनएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के स्वागत के साथ संपन्न हुआ। शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और कुलगीत की प्रस्तुति से किया गया।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गतिविधियों से परिचित कराते हुए जागरूक करना है। जिससे वे सहज महसूस करें और सकारात्मक ऊर्जा के साथ शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दिन का आयोजन नहीं है बल्कि आगे की दिनचर्या तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे विद्यार्थी अपने भविष्य निर्माण की सही राह पर चल सकें। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। ये सारी व्यवस्थाएं सिर्फ इसी उद्देश्य से हैं कि छात्र यहां अपना समय सही दिशा में लगाएं और अपनी मेहनत व लगन से न केवल विश्वविद्यालय, अपना बल्कि माता-पिता का भी नाम रोशन करें।
स्वागत भाषण में डायरेक्टर एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों तक पहुंचाने में विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और सुविधाएं प्रदान करता है। अनुभवी संकाय सदस्य हर कदम पर मार्गदर्शन करते है। महाप्रबंधक एडमिशन अनुराग आनंद पांडेय, सह महाप्रबंधक एडमिशन मयंक प्रताप सिंह की टीम ने विद्यार्थियों को पंजीकरण कराने के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने में मदद की। धन्यवाद ज्ञापन डा. शिवराज त्यागी ने और संचालन डा. दीपिका बांदिल ने किया।