मंगलायतन विश्वविद्यालय में रेगुलेटरी अफेयर्स पुस्तक का विमोचन

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय ने शैक्षणिक जगत में एक नई उपलब्धि जोड़ते हुए ‘रेगुलेटरी अफेयर्स: ड्रग डेवलपमेंट और अप्रूवल के लिए एक समग्र मार्गदर्शिका’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक को प्रियांशी गोयल, धर्मेश कुमार व यादवेंद्र सिंह ठेनुआ ने संयुक्त रूप से लिखा है। जिसे वॉलनट पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा एवं प्रिंसिपल फार्मेसी प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लेखकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लेखकों ने बताया कि यह पुस्तक दवा विकास प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक विनियामक पहलुओं और अनुमोदन प्रक्रिया को सरल भाषा में प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक विशेष रूप से फार्मेसी के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं उद्योग विशेषज्ञों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

Related posts