-मंगलायतन विश्वविद्यालय में अथर्वा उत्सव के तहत स्टार नाइट का हुआ आयोजन
मंगलायतन विश्वविद्यालय के वार्षिक महोत्सव अथर्वा के तहत आयोजित स्टार नाइट बॉलीवुड सिंगर माही की बेहतरीन प्रस्तुतियों के नाम रही। बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान के बेटे माही ने अपनी मधुर आवाज की शानदार प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही एक के बाद एक गीतों की धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। अथर्वा उत्सव को लेकर विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए और गीत, संगीत पर जमकर थिरके।

एमयू परिसर स्थित कीर्ति स्तंभ के सामने मैदान में आयोजित कार्यक्रम अथर्वा की शाम तब और रंगीन हो गई जब लाइव कार्यक्रम के दौरान माही ने अपनी एलबम जादूगरी के बोल मिलना तेरा लगे कोई जादूगरी के साथ मंच पर एंट्री की और इसके बाद दूसरी एलबम सॉरी के बोल ओ सजना वे ऐसे तू मुझको ठगे तू ही है मेरी सब यादों में परफॉर्मेंस दी। मंच पर जैसे ही उनकी एंट्री हुई विद्यार्थियों ने एक के बाद एक गानों की फरमाइश कर दी। सिंगर ने मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद सा टुकड़ा रहता है पर झूमने पर मजबूर किया तो वहीं मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू पर खूब मस्ती की। दस बहाने करके ले गई दिल… छम्मक छल्लो… देसी गर्ल… कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दिवाना से लेकर देखो देखो ये शाम बड़ी दीवानी पर जमकर झूमने पर मजबूर किया। विद्यार्थियों की फरमाइस पर चांद सिफारिस जो करता तुम्हारी बेताब तुमको हया गीत सुनाया। इस दौरान दर्शक हर गीत पर तालियों की बरसात करते रहे। मंच के करीब मौजूद विद्यार्थी तो नाचते हुए अपने मोबाइल में माही को कैद करते नजर आए। करीब दो घंटे तक मंच पर रहे माही ने दर्शकों का गीतों की मधुर प्रस्तुतियों से खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत के साथ पूरा मंगलायतन परिवार, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां
सांस्कृतिक उत्सव अथर्वा में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भी अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया। एक से बढ़कर एक गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां देकर जहां दर्शकों की खूब तालियां बटोरी तो वहीं नाट्य प्रस्तुति में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां शिव विवाह की प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्ति से ओतप्रोत कर दिया तो वहीं राजा हरिश्चंद्र के मंचन को देख दर्शक अपनी अश्रुधारा को नहीं रोक सके।