नुमाइश में मंगलायतन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्टॉल का हुआ उद्घाटन

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से दी जा रही उच्च शिक्षा
विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक माहौल को उत्कृष्ठ बनाने और सूचना प्रोद्योगिकी एवं अन्य सेवाओं के विकास के पथ पर अग्रसर नेक ए प्लस ग्रेड मंगलायतन विश्वविद्यालय राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) की चकाचैध में भी शामिल हुआ है। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्टाॅल सजाई गई है। स्टॉल का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विविध शैक्षणिक कार्यक्रमों, शोध पहलों और समग्र उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है। यहां अभिभावक व विद्यार्थी विश्वविद्यालय की नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के बारे में जान सकते हैं।
प्रदर्शनी में लगी स्टाॅल का कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगी स्टॉल हमारी अकादमिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने और समुदाय के साथ जुड़ने के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है। विद्यार्थियों में कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मंगलायतन विद्यार्थियों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरण और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ‘‘ए प्लस’’ ग्रेड प्राप्त किया है। स्टाॅल पर विश्वविद्यालय में संचालित दूरस्थ व ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च-गुणवत्ता का माहौल विद्यार्थियों को सीखने के साथ ही बेहतर परिणाम देने में सहायक है। प्रदूषण रहित हरे-भरे परिसर में स्मार्ट कक्षाएं, आधुनिक लाइब्रेरी, विभिन्न प्रयोगशालाओं के साथ प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर प्रो. रविकांत, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. महेश शर्मा, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. जहीरुद्दीन, डा. हैदर अली, अनुराग पांडे, मयंक प्रताप सिंह, कपिल भाटी, डा. राजेश उपाध्याय, डा. अशोक उपाध्याय, डा. उन्नति जादौन, डा. रवि शेखर, सुशांत शर्मा, ऋचा वर्मा, आशीष कुमार अर्शील नूर, अंशुल सक्सेना आदि थे।

Related posts