डिजिटल होती दुनिया में वर्चुअल साक्षात्कार में दक्षता प्राप्त करके करियर को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय ‘वर्चुअल इंटरव्यू में सफलता कैसे पाएं’ था।
मुख्य वक्ता गेटवर्क कंपनी के डायरेक्टर राहुल बीरवाल ने विद्यार्थियों को संवाद कौशल, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों और उन्हें प्रभावी ढंग से उत्तर देने के तरीके सिखाए। एआई की बढ़ती प्रासंगिकता की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को ड्रेसिंग सेंस और बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देने की सलाह दी जो वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर महत्वपूर्ण हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा. अर्शी मलिक ने आभार व्यक्त किया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला वर्तमान समय की मांग को देखते हुए अति आवश्यक हैं। क्योंकि अब ज्यादातर कंपनियां वर्चुअल माध्यम से ही इंटरव्यू आयोजित करती हैं। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि कार्यशाला उनके ज्ञानवर्धन में सफल रही। वहीं, वर्चुअल जाॅब फेयर में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गेटवर्क की सीनियर बिजनेस मैनेजर रिशु अग्रवाल, डा. शालु अग्रवाल, राहुल, जितेंद्र सिंह आदि थे।