-मंगलायतन विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस
-उत्कृष्ट कार्य के लिए विभाग, शिक्षक, कार्मिक व छात्र किए गए सम्मानित
मंगलायतन विश्वविद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। हर्षोल्लास के साथ आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों ने एक साथ खड़े होकर देश के मान में राष्ट्रगान गाया।
एनएसएस स्वयं सेवक, विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेटों की परेड प्रस्तुति के दौरान देशभक्ति व उत्साह का संगम देखने को मिला। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने ध्वजारोहण करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व, सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक दिन हमारा संविधान लागू हुआ, जिसने हमें एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। यह एक उत्सव नहीं, बल्कि उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान है जिन्होंने अपनी जान देकर हमें गणतंत्र राष्ट्र किया। गणतंत्र दिवस देश की अखंडता बनाए रखने और अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है। यदि हम अपने समृद्ध इतिहास और ज्ञान की धरोहर को संजोते हुए, वर्तमान समय में शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार के साथ आगे बढ़ते हैं, तो हम पुनः भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर अपनी लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा कर पाएंगे।
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखने और उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस दौरान विभाग अनुसार उत्कृष्ट कार्य के लिए एडमिशन सेल, एग्जामिनेशन सेल व पुस्तकालय विभाग को क्रमशः सम्मानित किया गया। विस्तार गतिविधि के लिए उत्कृष्ट कार्मिक पुरस्कार से पूनम रानी, योगेश कौशिक, डा. पीसी शुक्ला, उत्कृष्ट कार्मिक पुरस्कार से ताराचंद्र उपाध्याय, हरविंदर सिंह, शिशुपाल सिंह को नवाजा गया।
उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार मीनाक्षी बिष्ट, डा. मोहम्मद अरसलान, डा. धीरेश उपाध्याय को मिला। अनुसंधान व नवाचार के लिए प्रो. आरके शर्मा, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. हिबा इस्लाही को सम्मान मिला। वहीं कन्हैयालाल, हिमांशु सक्सेना, डा. रेखा रानी, नंद किशोर वर्मा, विवेक कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, मनोज कुमार, दीपक शर्मा, रमेश शर्मा, नबाब सिंह, मुनेष कुमार को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं छात्र-छात्रा में प्रांशु पाठक, वंशिका सिंघल, नताशा पाठक, छाया तिवारी को सम्मान मिला। इन्हें कुलपति व परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।