मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल एंड पर्फोमिंग आर्ट में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस समन्वयक डा. पूनम रानी ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने नेताजी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का देश की स्वतंत्रता में बड़ा योगदान है। उनके द्वारा दिए गए जय हिंद व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा नारे आज भी स्मरणीय हैं। छात्र आकाश कुमार ने विस्तार से सुभाष चंद्र बोस की जीवनी सुनाते हुए उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों का स्मरण कराया। इस अवसर पर डा. उन्नति जादौन, डा. रामकृष्ण घोष, पं. देवाशीष चक्रवर्ती, अजय सिंह राठौर, डा. प्रेमलता आदि के साथ ही एनएसएस की यूनिट तीन व छह के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।