अकादमिक परिषद की बैठक में शैक्षणिक विकास पर हुई चर्चा

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में हुई अकादमिक परिषद की बैठक
मंगलायतन विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पदाधिकारियों व वरिष्ठ प्राध्यापकों ने शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने सदस्यों का परिचय कराया और अकादमिक परिषद के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने नवीनतम पाठ्यक्रम को अद्यतन करने, अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के लिए और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने पर बल दिया। बैठक में एएमयू के प्रो. अब्दुल्लाह बुखारी, दिनकर कुमार सिंह, वित्त सलाहकार अतुल गुप्ता ने शैक्षणिक व विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने पूर्व में हुई बैठक की रुपरेखा प्रस्तुत की। वहीं उन्होंने भविष्य की योजनाओं के लिए विभिन्न विषयों से जुड़े एजेंडा को विस्तार से प्रस्तुत किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य है। बैठक में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आधारित दो नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने, प्रवेश और छात्रवृत्ति नीति के साथ अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई। साथ ही वर्ष 2023-24 में डिप्लोमा, यूजी, पीजी कार्यक्रमों में पात्र उम्मीदवारों को डिग्री, डिप्लोमा और पदक प्रदान करने पर विचार किया गया। इस अवसर पर प्रो. रविकांत, प्रो. अब्दुल वदुद सिद्दीकी, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. अनुराग शाक्य, प्रो. जहीरुद्दीन, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. किशनपाल सिंह, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. मनीषा शर्मा, प्रो. वाईपी सिंह, डा. राजेश उपाध्याय, डा. संतोष गौतम, डा. पूनम रानी, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. दीपशिखा सक्सेना, उमेश शर्मा, मोहन माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

Related posts