मंगलायतन विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कुलपति प्रोफेसर पीके दशोरा ने औचक निरीक्षण किया। कुलपति अपनी टीम के साथ परीक्षा कक्षों में पहुंचे तो उन्हें विद्यार्थी तन्मयता के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के लेखन में व्यस्त मिले। इसके साथ ही सभी कक्ष निरीक्षक विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र के नियमानुसार अपनी ड्यूटी पर थेे। परीक्षार्थी उत्तर लेखन में इतने तल्लीन थे कि उन्हें कुलपति के आगमन का आभास भी नहीं हुआ।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दिनेश शर्मा और संकायाध्यक्ष प्रोफेसर राजीव शर्मा भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षाएं व्यापक व्यवस्थाओं के मध्य संपन्न हो रही है। परीक्षा संयोजक प्रोफेसर अनुराग शाक्य ने परीक्षा नियंत्रक कक्ष में कुलपति को आवश्यक जानकारियां दी। परीक्षा समन्वयक डा. धीरेश उपाध्याय ने बताया कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य भी डा. राम कुमार पाठक की देखरेख में चल रहा है। कुलपति ने परीक्षा टीम की कार्यकुशलता पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।