मंगलायतन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है। यहां के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल का परिणाम है कि विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी देश में बहुत से बड़ों पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में मंगलायतन विश्वविद्यालय के छात्र संजीव को मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर एक नई ऊंचाई तक पहुंचने में सफलता मिली है। उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित होने की उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की है।
संजीव की इस उपलब्धि पर स्वजन के साथ ही शिक्षकों और पूरे विश्वविद्यालय को गर्व है। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा सहित विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि संजीव की इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी बड़ा मुकाम हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। एमयू में बीएससी के छात्र रहे संजीव हमेशा से एक अनुशासित और महत्वाकांक्षी छात्र रहे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने बताया कि इच्छाशक्ति और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।