उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान मंगलायतन विश्वविद्यालय के पांच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन जॉब के लिए हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को 6.06 एलपीए के पैकेज के साथ एक प्रसिद्ध कंपनी लर्निंग रूट्स में प्रतिष्ठित स्थान मिला है। यह जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी डा. विपिन कुमार ने देते हुए बताया कि विद्यार्थियों का चयन हाल ही में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान किया गया था। इन विद्यार्थियों की सफलता विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को कौशल के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक पाठ्यक्रम और उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।
वहीं, चयनित बीटेक की जाह्नवी शर्मा, रिया शर्मा, एमबीए के अभिषेक कुमार, बीसीए की साधना शर्मा व बीएससी बायोटेक की दीक्षा शर्मा ने आवश्यक कौशल और अवसर प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने लर्निंग रूट्स में शामिल होने और कंपनी के विकास में योगदान देने को लेकर भी अपना उत्साह व्यक्त किया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।